BJP नेताओं ने मनीष सिसोदिया को घेरा, AAP सरकार से हटाने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP नेताओं ने मनीष सिसोदिया को घेरा, AAP सरकार से हटाने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले की

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले की वजह से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से हटाने की अपनी मांग के प्रति जनसमर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में घोटाला 
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और रमेश विधूड़ी सहित पार्टी के कई नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी के करीब 20 मेट्रो स्टेशनों के बाहर और अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बाहर गुप्ता ने कहा, ‘‘ भाजपा द्वारा कल जारी स्टिंग वीडियो में स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में घोटाला हुआ है। हम सिसोदियों को बर्खास्त करने के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं क्योंकि आप नेतृत्व ने अबतक घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचने की कोशिश की है।’’
BJP launches signature campaign to remove Manish Sisodia Delhi liquor scam  - मेट्रो स्टेशन के बाहर भाजपा चला रही हस्ताक्षर अभियान, सिसोदिया को पद से  हटाने की मांग
सिसोदिया आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है 
भाजपा विधायकों सहित पार्टी नेताओं की शाम को मंत्री के आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की भी योजना है।गौरतलब है कि सिसोदिया इस समय आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की चल रही जांच में नामजद आरोपियों में से एक हैं।सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है क्योंकि उसपर उनके खिलाफ मामला बनाने के लिए दबाव था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।