कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेत्री पद्मा शुक्ला ने छोड़ पार्टी, कांग्रेस में होंगी शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी नेत्री पद्मा शुक्ला ने छोड़ पार्टी, कांग्रेस में होंगी शामिल

नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी बयान के मुताबिक पद्मा शुक्ला आज छिंदवाड़ में पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ की

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कल राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में होने जा रहे कार्यकर्ता महाकुंभ के ऐन पहले कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कद्दावर नेत्री पद्मा शुक्ला के आज बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामने की खबर से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।

पद्मा शुक्ला ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने संबंधित पत्र पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह को भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वे कटनी जिले की विजयराघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2014 के उपचुनाव के बाद से अपनी और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से प्रताड़ित होकर अपना इस्तीफा दे रही हैं। इसी के साथ उन्होंने मध्यप्रदेश राज्य समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से भी त्यागपत्र देने का दावा किया है।

पद्मा शुक्ला के साथ पार्टी के 24 अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी बयान के मुताबिक पद्मा शुक्ला आज छिंदवाड़ में पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगी।

बताया जा रहा है कि वर्ष 1980 से बीजेपी के लिए काम कर रहीं कद्दावर नेता पद्मा शुक्ला पिछली बार विजयराघौगढ़ सीट से भाजपा की ओर से युवा उद्योगपति संजय पाठक को चुनाव मैदान में उतारने के बाद से पार्टी से नाराज थीं। श्री पाठक कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे और पार्टी ने उन्हें फौरन चुनावी मैदान में उतार दिया था। इसके साथ ही श्री पाठक के चुनाव जीतते ही पार्टी ने उन्हें राज्यमंत्री का पद भी दे दिया था, जिसके चलते श्रीमती शुक्ला की नाराजगी और बढ़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।