मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता दूसरों को देशद्रोही बताकर स्वयं को बड़ा देशभक्त साबित करने में लगे हुए हैं। दिग्विजय सिंह इंदौर ग्रामीण के देपालपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल के समर्थन में कल रात एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, डेढ़ दशक से सूबे में शासन कर रही बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में गरीब, किसान, युवा, व्यापारी, अधिकारी और कर्मचारी सभी नाखुश हैं, लिहाजा उसने बीजेपी सरकार को हटाने का संकल्प कर लिया हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा शिवराज सिंह चौहान को दिग्विजय सिंह का भूत सताता है।
यही कारण हैं कि बीजेपी के नेता चुनाव प्रचार में बार-बार उनके कार्यकाल को याद करने की बात कहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को कांग्रेस के दस साल बनाम बीजेपी सरकार के पंद्रह साल के शासन को लेकर खुले मंच पर बहस की चुनौती दी।