भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाया आरोप, मांगा इस्तीफा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाजपा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर लगाया आरोप, मांगा इस्तीफा

दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट आप के नेताओं की जासूसी कर रही है, इस आरोप के बाद गुरुवार

दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट नेताओं की जासूसी कर रही है, इस आरोप के बाद गुरुवार को बीजेपी ने दिल्ली सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उनके पद से हटाया जाए। सीबीआई ने पाया है कि फीडबैक यूनिट “राजनीतिक खुफिया जानकारी” एकत्र कर रही थी – जिसका अर्थ है कि वे आप के नेताओं की जासूसी कर रहे थे।
1675933173 22
गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति को भेज दिया
सीबीआई ने इस मामले में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की है। सूत्रों ने पहले बताया था कि उपराज्यपाल ने सीबीआई की इस सिफारिश को गृह मंत्रालय के जरिए राष्ट्रपति को भेज दिया है।भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘‘फीडबैक यूनिट से पत्रकार, कारोबारी और वरिष्ठ अधिकारी कोई भी अछूता नहीं रहा।
1675933352 2222
केजरीवाल और सिसोदिया जेल नहीं चले जाते
‘आप’ सरकार जिस प्रकार काम कर रही है, उस हिसाब से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों सलाखों के पीछे होंगे।’’ सचदेवा ने इसे ‘‘बहुत गंभीर’’ मामला बताते हुए कहा कि भाजपा तब तक संघर्ष जारी रखेगी, जब तक केजरीवाल और सिसोदिया जेल नहीं चले जाते। दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आबकारी ‘‘घोटाले’’ के बाद एफबीयू ‘‘जासूसी’’ मामले ने सिसोदिया को फिर से सवालों के घेरे में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।