मध्यप्रदेश में मेट्रो परियोजना के जरिये शहरी मतदाताओं को लुभाने की जुगत में भाजपा  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश में मेट्रो परियोजना के जरिये शहरी मतदाताओं को लुभाने की जुगत में भाजपा 

मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने

इंदौर : मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले यहां मेट्रो रेल लाइन के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरूआत की तैयारी में जुट गयी है। शहरी लोक परिवहन की यह महत्वाकांक्षी परियोजना धन के अभाव और अन्य वजहों से लम्बे समय तक सरकारी फाइलों में कैद रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इंदौर में इस परियोजना के पहले चरण के तहत 257 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी निशांत वरवड़े ने संवाददाताओं को बताया, ‘मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का टेंडर पहले ही जारी हो चुका है। इसी माह या अक्तूबर के पहले सप्ताह में इस परियोजना का भूमिपूजन किया जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना के प्रस्तावित रूट में रोड़ा बनने वाली एक बिजली लाइन और अन्य बाधक निर्माणों को हटाने के लिये अलग-अलग विभागों से तालमेल बैठाया जा रहा है। हालांकि, इस सिलसिले में विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि शहर की धरोहर से जुड़े स्थलों से छेड़-छाड़ नहीं की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।