नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में पूरी तरह से हार की हताशा में है। इसी कारण वह गंदी राजनीति पर उतारू हो गई है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों व छात्रों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें। किसी तरह की हिंसा में शामिल न हों।
पार्टी किसी भी हिंसा के बेहद खिलाफ है। हम किसी भी तरह के हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं। हर तरह की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हिंसा करने व कराने वालों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच आवश्यक है।
राय ने कहा कि जिस प्रकार से जामिया में हिंसा की घटना हुई, पुलिस ने छात्रों को मारा, उसके बाद भाजपा के नेताओं के बयान आने शुरू हो गए वह भाजपा की गंदी और दमनकारी राजनीति को प्रदर्शित करता है।
जहां अमानतुल्लाह थे वहां नहीं हुई हिंसा
गोपाल राय ने कहा कि रविवार की घटना के सारे साक्ष्य जनता के सामने आने के बाद भाजपा के नेताओं ने झूठा प्रचार करना शुरू कर दिया है। भाजपा पार्टी और उसके विधायक पर हिंसा भड़काने का झूठा आरोप लगा रही है। जबकि यह बात साबित हो गई है ओखला में रविवार को दो जगह प्रदर्शन हुआ।
एक स्थानीय लोगों का था जिसमें विधायक अमानतुल्लाह खान मौजूद थे और वहां किसी भी प्रकार की कोई हिंसा नहीं हुई थी। उन्होंने कहा की कल जो घटना हुई उसको लेकर कई सारे प्रश्न उठ रहे हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।