‘भाजपा ने सीलिंग रोकने की नहीं की कोशिश’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘भाजपा ने सीलिंग रोकने की नहीं की कोशिश’

सीलिंग के मुद्दे पर आप और भाजपा को घेरते हुए कहा कि आप पार्टी और भाजपा की नौटंकियों

नई दिल्ली : प्रदेश अध्यक्ष व उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित ने मंगलवार को भाजपा पर हमला बोला। शीला ने कहा कि मैं राजनीतिज्ञ होने से पहले एक मां और एक गृहिणी भी हूं। मां की हैसियत से मैं सीलिंग से प्रभावित अपने बच्चों की जद्दोजहद को भली-भांति पहचान सकती हूं। एक गृहिणी होने के नाते मैं उन कठिनाइयों और परेशानियों को समझती हूं, जिनसे सीलिंग के कारण दिल्ली के लाखों परिवार रोजी-रोटी तक की समस्या से जूझने को मजबूर हो गये हैं।

शीला दीक्षित ने सीलिंग के मुद्दे पर आप और भाजपा को घेरते हुए कहा कि आप पार्टी और भाजपा की नौटंकियों और नूरा कुश्ती ने हंसती-खेलती दिल्ली को बदहाल हालत में पहुंचा दिया। न्यायालय के आदेश के नाम पर दिल्ली में, खासतौर से हमारे उत्तर पूर्वी क्षेत्र में, सीलिंग अभियान को रुकवाने के प्रयास करने की बजाय भाजपा के सांसद आंख मूंद कर बैठ गए।

भाजपा की केन्द्र सरकार ने सीलिंग रुकवाने और लाखों कर्मचारियों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए कुछ नहीं किया। भाजपा के एक अभिनेता से नेता बने सांसद ने सीलिंग के विरुद्ध केवल अभिनय किया मगर ठोस कार्य कुछ भी नहीं किया। यकीनन किसी साजिश के तहत भाजपा ने दिल्ली में सीलिंग रोकने की कतई कोशिश नहीं करी।

दिल्ली के सांसद नाचते, गाते, बजाते केवल अपने शीर्ष नेतृत्व की चमचागिरि और चापलूसी में लगे रहे और दिल्लीवासी बर्बाद होते रहे। भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व अपने चुनिंदा मित्र उद्योगपतियों के फायदे और विदेशी निवेश के लालच में दिल्ली के छोटे-छोटे व्यापारियों एवं उद्योगों की बर्बादी की ओर से आखें मूंद बैठा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।