AAP नेता मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए बीजेपी ने मेट्रो स्टेशनों के बाहर बांटे पर्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

AAP नेता मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए बीजेपी ने मेट्रो स्टेशनों के बाहर बांटे पर्चे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को यहां कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने बुधवार को यहां कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर पुरानी आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बर्खास्त करने की मांग करते हुए यात्रियों के बीच पर्चे बांटे। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन पर इस अभियान में हिस्सा लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी तबतक चैन नहीं लेगी, जबतक सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल से हटाया नहीं जाता है।
वही, उन्होंने कहा, ‘‘ केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में व्यापक अनियमितताओं के माध्यम से करोड़ों रूपये लूट लिये गये । यह सरकारी राजस्व था जिसका उपयोग जनकल्याण के लिए किया जा सकता था।’’ दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने उत्तरी दिल्ली में विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के बाहर पर्चे बांटे । उनके साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ता भी थे।
आबकारी नीति को लेकर बढ़ा विवाद 
आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें मनीष सिसोदिया भी एक आरोपी हैं। यह नीति 17 नवंबर 2021 को लागू की गयी थी, लेकिन जब उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने जुलाई में उसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की, तब उसे वापस ले लिया गया। मंगलवार को बिधूड़ी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करते हुए उनके निवास के समीप प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।