मनोज तिवारी ने भरा नामांकन पत्र, कपिल मिश्रा और विजय गोयल रहे मौजूद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोज तिवारी ने भरा नामांकन पत्र, कपिल मिश्रा और विजय गोयल रहे मौजूद

मनोज तिवारी ने नंद नगरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से

बीजेपी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार मनोज तिवारी ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। मनोज तिवारी ने नंद नगरी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र भरने से पहले मनोज तिवारी ने रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस दौरान केंद्र में मंत्री विजय गोयल और जानी-मानी लोक नर्तकी सपना चौधरी भी उनके साथ थीं। नामांकन पत्र भरने के समय दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निकटतम सहयोगी और पूर्व मंत्री करावल नगर से आम आदमी पार्टी विधायक कपिल मिश्रा भी नजर आये।

manoj sapna

रोड शो के दौरान मनोज तिवारी का जगह-जगह लोगों ने फूलों मालाओं से स्वागत किया। कांग्रेस ने इस सीट से दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित को मैदान में उतारा है। आप ने अपने तेज तर्रार नेता दिलीप पांडे को टिकट दिया है और वह काफी पहले से ही अपने चुनाव प्रचार में जुट हुए हैं। कल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

कांग्रेस ने जारी की दिल्ली से 6 कैंडिडेट की लिस्ट, शीला दीक्षित को उत्तर-पूर्वी सीट से टिकट

वर्ष 2009 के आम चुनाव में मनोज तिवारी ने आप के आनंद कुमार को 144084 मतों से हराया था। मनोज तिवारी को 596125 और आनंद कुमार को 452041 मत मिले थे। पिछली बार कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल यहां से चुनाव मैदान में थे और 214792 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल को इस बार चांदनी चौक से उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।