BJP ने लगाया आरोप, दिल्ली में पानी की बर्बादी के लिये Kejriwal जिम्मेदार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ने लगाया आरोप, दिल्ली में पानी की बर्बादी के लिये Kejriwal जिम्मेदार

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली में पानी की किल्लत और लोगों को मिलने वाले

बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली में पानी की किल्लत और लोगों को मिलने वाले गंदे पानी के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि गत लगभग एक दशक से दिल्ली वाले पानी की अनियमित सप्लाई, कटौती के साथ ही गंदे पानी के संकट को झेल रहे हैं। पर दिल्ली जल बोर्ड हो या खुद दिल्ली सरकार, वह हर स्थिति का दोष हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे पानी की सप्लाई में कटौती पर डाल कर खुद को निर्दोष साबित करती रही है।
1678626806 9865320.3
बयानबाजी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे हैं
आगे वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा की बार बार मांग के बावजूद केजरीवाल सरकार ने कभी दिल्ली के जल संकट पर दिल्ली जल बोर्ड के भ्रष्टाचार एवं अकर्मण्यता पर आल पार्टी मीटिंग नही बुलाई। बस जब तब सम्बंधित जल मंत्री राजनीतिक बयानबाजी कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे हैं। पर अब दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा वजीराबाद वाटर प्लांट एवं रिजरवायर का दौरा कर स्थिति रिपोर्ट ने केजरीवाल सरकार की लापरवाही एवं अकर्मण्यता की पोल खोल दी है।
लोगों को पानी जनित बीमारियां होने की जिम्मेदार है
उन्होंने कहा, उपराज्यपाल की स्टेटस रिपोर्ट के आने से यह स्पष्ट है कि केजरीवाल सरकार की रिजरवायर सफाई ना कराने की लापरवाही हर वर्ष दिल्ली में हजारों लोगों को पानी जनित बीमारियां होने की जिम्मेदार है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वाले यह जान कर स्तब्ध हैं कि वजीराबाद वाटर प्लांट एवं रिजरवायर में सिल्ट का स्तर अनुमानित या व्यवहारिक स्तर से दोगुना से अधिक है। इसी दोगुना सिल्ट एकत्र होने का परिणाम है कि जहां हरियाणा से आने वाला पानी दिल्ली अपने वजीराबाद प्लांट मे रोकने में असमर्थ है, लगभग 9 लाख मिलियन क्यूसिक पानी यूं ही आगे यमुना मे बह जाता है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली वाले इस एकत्र सिल्ट के चलते गंदे पानी की सप्लाई से त्रस्त हैं।
दिल्ली वालों को अवशयकता अनुसार पानी देने मे विफल रही है
अंत में सचदेवा ने कहा है कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश आदि से पूरा तय पानी मिलने के बावजूद केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को अवशयकता अनुसार पानी देने मे विफल रही है, सरकार तुरंत वजीराबाद एवं सोनिया विहार जल रिजरवायरों एवं वाटर प्लांट की सफाई करवाये और समर एक्शन प्लान लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।