BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाया 'शिक्षा' घोटाले का आरोप, कहा-केजरीवाल के DNA में बह रहा है भ्रष्टाचार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाया ‘शिक्षा’ घोटाले का आरोप, कहा-केजरीवाल के DNA में बह रहा है भ्रष्टाचार

दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य और आबकारी घोटाले के बाद अब शिक्षा में घोटाले का आरोप लगा है। भारतीय

दिल्ली सरकार पर स्वास्थ्य और आबकारी घोटाले के बाद अब शिक्षा में घोटाले का आरोप लगा है। भारतीय जनता पर (BJP) ने कहा कि दिल्ली सरकार के हर मंत्रालय में घोटाला हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया घोटाला करने में एक्सपर्ट हो गए हैं और दिल्ली के मुख्यमंत्री के डीएनए में ही भ्रष्टाचार बह रहा है।
गौरव भाटिया ने कहा कि बीजेपी द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब से बचते हुए बार-बार केजरीवाल कहते थे कि विश्व के सबसे बढ़िया शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया हैं और न्यूयॉर्क टाइम्स में उनका नाम आता है, इसलिए राजनीतिक द्वेश से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। तो अब केजरीवाल को यह बताना चाहिए कि शिक्षा घोटाले की रिपोर्ट को वो ढाई वर्षों तक दबा कर क्यों बैठे रहे? क्लास रूम घोटाले को लेकर सीवीसी ने दिल्ली सरकार के विजिलेंस सेकेट्ररी को ढाई साल पहले, फरवरी 2020 में घोटाले की रिपोर्ट भेजी थी, ढ़ाई वर्ष पहले मिली रिपोर्ट पर अब तक उन्होंने क्या किया? 
और अगर कुछ नहीं किया और इस रिपोर्ट को दबा कर बैठे रहे तो आबकारी घोटाले की तरह ही उन्हे शिक्षा घोटाले का भी मास्टरमाइंड और किंगपिन क्यों न माना जाए? क्या केजरीवाल सरकार ने टॉयलेट की गिनती भी क्लास रूम में की? क्या केजरीवाल दिल्ली के बच्चों को टॉयलेट में पढ़ाना चाहते थे? उन्होंने केजरीवाल से दिल्ली विधान सभा के वर्तमान में चल रहे सत्र में इन सवालों का जवाब देने की मांग भी की। 
 चहेते ठेकेदारों को फायदा देने के लिए बढ़ाई गई टेंडर की वैल्यू
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने अपने मैनिफेस्टों में दिल्ली में पांच सौ नए स्कूल बनवाने का वादा किया था लेकिन सुनियोजित तरीके से पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मंगवाकर कहा जाता है कि अब नए स्कूल खोलने की बजाय वर्तमान स्कूलों में अतिरिक्त कमरे बनवाएंगे। स्कूलों में 2,400 कमरों की जरूरत थी, लेकिन इसको बढ़ाकर 7,180 किया गया। निर्माण लागत टेंडर देने के बाद भी सीपीडब्ल्यूडी मैन्युअल के प्रावधान की अनदेखी करते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा देने के लिए टेंडर की वैल्यू को 326 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया। टेंडर के मुताबिक 6,133 क्लास रूम बनने थे लेकिन इस बढ़ोतरी के बावजूद केवल 4,027 क्लास रूम ही बनाए गए। 
टॉयलेट्स की गिनती भी क्लास रूम में
उन्होंने केजरीवाल सरकार पर सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि सरकार ने स्कूलों में बनाए गए टॉयलेट्स की गिनती भी क्लास रूम में ही कर दी तो क्या दिल्ली के सीएम यह चाहेंगे कि उनके परिवार का कोई बच्चा बाथरूम में बैठकर शिक्षा अर्जित करें। 
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में 29 रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने की बात कही गई लेकिन सीवीसी के निरीक्षण में सिर्फ 2 ही मिले। केजरीवाल सरकार पर सीधे-सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाटिया ने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट का सैंकशन्ड अमाउंट 990 करोड़ रुपए के लगभग था, इसकी कुल अवार्ड वैल्यू 860 करोड़ रुपए थी जबकि खर्च किया गया 1,315 करोड़ रुपए। 
उन्होंने बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के खर्च किए गए लगभग साढ़े 4 सौ करोड़ रुपए के अतिरिक्त खर्च के लिए केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “आप’ का तो लगता है बस यही एक सपना, न्यूयॉर्क टाइम्स का नाम जपना, जनता का माल अपना। ये हैं अरविंद केजरीवाल जी।” 
वहीं दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने क्लास रूम बनाने में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल ने एक कमरे पर 33 लाख रुपए खर्च किये हैं जबकि इसी साइज का बेहतरीन क्लास रूम 6 लाख में ही तैयार हो सकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्डरों से इसका कोटेशन मंगाया है और इसे लेकर कुछ दिनों बाद वो फिर से मीडिया के सामने सारे तथ्य रखेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।