बिहार में एक बार फिर इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। फुलवारी शरीफ में इसापुर के अधपा मोहल्ले में भीड़ ने एक नाबालिग लड़के को मोबाइल चोरी के आरोप में नंगा पेड़ से बांध कर जमकर पीटा। उनकी हैवानियत यही नहीं रुकी उन्होंने नाबालिग के शरीर पर चीनी और पानी से बना घोल डाला और चीटियों को उसके शरीर पर छोड़ दिया, ताकि चींटी उस पर चढ़ कर काटे। पुलिस ने उसे मुक्त कराया। मोहल्ले के नूर आलम ने आरोप लगाया- उसके परिचित व्यक्ति के 12 साल के बेटे ने उसका मोबाइल चुरा लिया। मांगने पर नहीं दिया।
उसे पकड़कर निर्वस्त्र कर एक पेड़ से बांध दिया और पिटाई कर दी। उसके बाद नाबालिग के शरीर पर पानी डालकर चीनी डाल दिया और फिर उसे चींटियों से कटवाया। चींटियां उस बच्चे को काटती रहीं, वह नाबालिग दर्द से तड़पता रहा। लेकिन, मौके पर मौजूद लोगों में से किसी को भी दया नहीं आई। भीड़ का हिस्सा बने लोग उसे बचाने के बजाय घंटों मूकदर्शक बन तमाशा देखते रहे। तीन घंटे तक बच्चा यातनाएं झेलता रहा। किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और भीड़ के बीच से उसे छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई।