दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 9 मई को मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए आरपीजी हमले (RPG Attack) में वॉन्टेड एक आरोपी सहित दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरपीजी हमले का एक अन्य आरोपी अब भी फरार
अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी को हरियाणा (Haryana) में 4 अगस्त को विस्फोटक की बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है और उसकी पहचान अर्शदीप सिंह के रूप में की गई है। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद शहर के पास करीब 1.3 KG आरडीएक्स (RDX) से भरा एक विस्फोटक बरामद किया था। आपको बता दे कि आरपीजी हमले का एक अन्य आरोपी दीपक, जिसने किशोर के साथ रॉकेट दागा था, अब भी फरार है।