दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, प्लेन के पहिए से टकराने से बाल-बाल बची कार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, प्लेन के पहिए से टकराने से बाल-बाल बची कार

दिल्ली एयरपोर्ट से हर रोज अजब-गज़ब हादसों की खबरें आती रहती हैं। कभी लड़ाई दंगों की खबरें आती

दिल्ली एयरपोर्ट से हर रोज अजब-गज़ब हादसों की खबरें आती रहती हैं। कभी लड़ाई दंगों की खबरें आती हैं तो कभी सोना और ड्रग तस्करी की घटनाएं सामने आती हैं। अब एक अलग ही चिंता में डाल देने वाला मामला सामने आया है। यानी  लापरवाही का बड़ा मामला। दिल्ली देश की राजधानी है और यह एयरपोर्ट भारत के सबसे सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डों में से एक है। यहां सुरक्षा भी एकदम टाइट है, लेकिन फिर भी ऐसी लापरवाही का मामला सामने आना बड़ी चिंता की बात है। 
बाल-बाल बची कार….
दरअसल, यहां मंगलवार को इंडिगो की एक कार प्लेन के नीचे आ गई और पहिए  से टकराने से बाल-बाल बच गई। यहां यह बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन हादसा होते-होते टल गया। ऐसी घटना इंडिगो एयरपोर्ट प्रशासन पर बड़े सवाल खड़े करती है। आखिर क्या कर रहा था प्रशासन? क्यों एक कार को प्लेन के करीब जाने दिया? यह हादसा भयानक रूप भी ले सकता था।
कहां हुआ हादसा? 

बताया जा रहा है कि यह कार Go First एयरलाइन की थी। यह हादसा एयरपोर्ट के T2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुआ है। यहां Go First एयरलाइन की कार IndiGo के A320neo फ्लाइट के नीचे आ गई थी। DGCA इस मामले की जांच कर रही है। 

पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी फ्लाइट 
घटना के बाद कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी रखी है। हांलाकि टेस्ट निगेटिव पाया गया। सुबह फ्लाइट पटना के लिए उड़ान भरने वाली थी। उसी वक्त एक कार वहां आ गई, गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद फ्लाइट ने उड़ान भरी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।