पीएम मोदी 2024 के चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में है इसके संकेत बीते कई दिनों से मिल रहे है। खबर आ रही है की मोदी बैठक में फेरबदल हो सकता है इसके साथ ही खबर है कि संगठन में भी बदलाव किये जा सकते है। इसको लेकर पीएम मोदी की अगुवाई में उनके सरकारी आवास LKM पर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की कई घंटों तक मैराथन बैठक चली।
5 घंटे तक चली चली मोदी की बैठक
बताया जा रहा है कि यह बैठक करीब 5 घंटे तक चली। माना जा रहा है कि पीएम आवास पर बीजेपी के कोर नेताओं की इस बैठक में आगामी चुनावों और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर चर्चा की गई है। इस अहम बैठक में गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संगठन मंत्री बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता शामिल हुए है।
अहम बैठक में लिए गए बड़े फैसले
बता दें लोकसभा से पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है इसलिए पहले हुई इस अहम बैठक में सरकार और संगठन में बदलाव से लेकर तमाम राजनीतिक विषयों पर यह चर्चा कल शाम 7 बजे के करीब शुरू हुई थी जो देर रात तक चली और करीब 12 बजे तक बैठक हुई।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी बदलाव होगा
सूत्रों के मुताबिक इस अहम बैठक के बाद अब जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में बदलाव किए जा सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी आलाकमान की ओर से कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति, बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में बदलाव, कई राज्यों के प्रभारियों की नियुक्ति जैसे कई अहम विषयों पर अब शीघ्र फैसला लिया जा सकता है।
यूसीसी को लेकर हो रहा बवाल
बता दे मंगलवार को पीएम मोदी ने भोपाल में जनता को संबोधित करते हुए यूसीसी को लेकर कई बाते कही थी। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग वोट बैंक के भूखे हैं वह मुस्लिमों को उकसा रहे हैं। पीएम मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाला देते हुए कहा कि देश की शीर्ष अदालत चाहते हैं कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाए। लेकिन कुछ साजिशकर्ता इसे लेकर गलत माहौल बना रहे हैं। उनके इस बयान के बाद औवेसी ने इस पर पलटवार किया था। तबसे ही विपक्ष भी इस मामले को लेकर खुब बवाल कर रहा है।