राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूट के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है और आशंका जताई जा रही है कि लूटी गई रकम करीब पचास लाख रुपये या इससे ज्यादा हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने आरोपियों के पास से अब तक 5 लाख रुपये बरामद किए हैं। लेकिन, पुलिस को लिखित शिकायत में लूट की रकम 2 लाख रुपये बताई गई थी। हालांकि, पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
मालिक से पूछताछ के बाद साफ हो पाएगा कि लूट की रकम कितनी थी
दिल्ली की प्रगति मैदान टनल के पास हुई लूट के मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया है कि शिकायत में लूट की रकम 2 लाख रुपये बताई गई थी, लेकिन लेकिन जब आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, तब उनके पास से 5 लाख रुपये बरामद हुए। जांच में ऐसा लग रहा है कि ये रकम करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कर बाद अमाउंट रिकवर होने पर ही सही रकम का पता चल पाएगा। इसके साथ ही मालिक से पूछताछ के बाद यह साफ हो पाएगा कि लूट की रकम कितनी थी।
सामने आई इस साजिश की वजह
साथ ही अब इस साजिश की वजह सामने आई है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी उस्मान ने कई बैंकों से कर्ज ले रखा और वह क्रिकेट की सट्टेबाजी भी करता था, जिसमें वह पैसे हारता था। इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने इस लूट की साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दिया। उस्मान और उसके साथी प्रदीप को ही इस घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।