Satish Kaushik की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच के दौरान मिलीं आपत्तिजनक दवाइयां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Satish Kaushik की मौत मामले में बड़ा खुलासा, जांच के दौरान मिलीं आपत्तिजनक दवाइयां

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की पिछले दिनों अचानक मौत हो गई । सतीश की मौत

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक की पिछले दिनों अचानक मौत हो गई । सतीश की मौत के बाद से ही तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि अचानक से उनकी मौत कैसे हो गई। इन्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। अब तक तो यही माना जा रहा था कि सतीश की मौत  दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
लेकिन पुलिस की जांच में कुछ और ही सामने आया है। पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ वो खुलासा है  कि  जब दिल्ली पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में जाकर जांच की तो पुलिस को कुछ ‘आपत्तिजनक दवाइयां’ बरामद हुईं। इसके बाद पुलिस सतीश कौशिक की  डिटेल पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। इसी के बाद ही सारी तस्वीर साफ हो पाएगी। और उनकी मौत की असली वजह भी सामने आ पाएगी।
फार्महाउस पर जश्न मना रहे लोगों की लिस्ट हो रही तैयार1678516091 satttta
बता दें उनकी मौत से पहले ही वो होली के दिन दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे। जिनके साथ वो फार्महाउस पर जश्न मना रहे थे पुलिस उन लोगों कीा भी लिस्ट बना रही है। पुलिस उस उद्योगपति से भी पूछताछ करना चाहती है जो सतीश कौशिक की मौत के बाद से फ़रार हैं। पुलिस द्वारा जांच में ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फॉर्म हाउस पर मिले आपत्तिजनकर दवाइयों के पैकेट किसके लिए और क्यों आए थे? क्या इनका सतीश कौशिश से कोई संबंध था?
डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक से हुई मौत1678516102 kkk
आपको बता दें सतीश कौशिक दिल्ली में अपने एक दोस्त के फॉर्म हाउस में होली पार्टी के लिए आए थे। इसी दौरान उनकी तबियत खराब हो गई थी।जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक एक्टर की मौत हार्ट अटैक से हुई था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।