रिजर्व बैंक ने चार बैंको पर बड़ी कार्रवाई की है ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकी रिजर्व बैंक ने नियामक अनुपालन में कमियों के लिए चार सहकारी बैंकों पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है। इनमें एक बिहार से है तीन महाराष्ट्र से हैं। जिन बैंको पर रिजर्व बैंक ने कार्रवाई की उनके बारें मे बात करें तो उनमें पहला नाम Tapindu Urban Co-operative Bank Limited, Islampur Urban Co-operative Bank Limited, Mahabaleshwar Urban Co-operative Bank Limited और Mangal Co-operative Bank Limited। है इन सभी बैंको पर रिजर्व बैंक ने कार्रावाई की है
इन बैंको पर कार्रवाई क्यों की गई
अब कई लोगों के मन में सवाल होंगे की इन बैंको पर कार्रवाई क्यों की गई है दरअसल रिजर्व बैंक ने ‘एक्सपोजर नॉर्म्स और वैधानिक / अन्य प्रतिबंध – UCBs’ पर RBI द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए तापिंदु अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पटना पर ₹1,00,000 का मौद्रिक जुर्माना लगाया। बताया गया कि बैंक सकल स्तर पर विवेकपूर्ण अंतर-बैंक एक्सपोजर मानदंडों पर RBI के निर्देशों का पालन करने में विफल रहा था।
इन बैंको पर लगाया गया जुर्माना
इस्लामपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड महाराष्ट्र पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के कुछ प्रावधानों और ‘भारतीय रिजर्व बैंक (Know Your Customer, KYC) दिशानिर्देश, 2016 के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने और ‘जमा खातों के रखरखाव-UCBs’ के तहत ₹2.00 लाख का जुर्माना लगाया गया है।बैंक ने पात्र राशि को जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता कोष (DEAF) में स्थानांतरित नहीं किया था और अपने ग्राहकों के जोखिम केटीगरी की समीक्षा के साथ-साथ निष्क्रिय खातों की वार्षिक समीक्षा भी नहीं की थी।