टला बड़ा हादसा दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के 3 कोच पटरी से उतरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टला बड़ा हादसा दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस के 3 कोच पटरी से उतरे

NULL

पटना : रभंगा रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान कोलकाता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, बड़ा हादसा टल गया है। उस समय ट्रेन में कोई भी यात्री सवार नहीं था। बताया जा रहा है कि चालक ट्रेन को निर्धारित जगह से अधिक दूर ले गया और पटरी बदलने वाली जगह पर गैप भी अधिक था।

मौके पर समस्तीपुर के एडीआरएम जांच के लिए पहुंचे। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5:00 बजे शंटिंग के दौरान शंटिंग यार्ड की सीमा से रैक के आगे बढ़ जाने से ट्रेन के तीन कोच पटरी से नीचे उतर गए। एक कोच का एक तरफ का पहिया तथा दो कोच के दोनों तरफ के पहिये पटरी से उतर गये। सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम संत राम मीणा ने एआरटी मशीन व अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर कमान संभाल ली।

एडीआरएम श्री मीणा ने बताया कि जांच के उपरांत दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर दो डिब्बों को पटरी पर चढ़ा दिया गया है तथा तीसरे डिब्बे को भी कुछ देर बाद पटरी पर रख देने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस ट्रेन के रवाना होने का समय दोपहर 3:45 बजे है। अधिकारियों ने बताया कि परिचालन प्रभावित होने की कोई आशंका नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।