दिल्ली के रामलीला मैदान में तकनीकी खराबी के कारण एक बड़ा झूला चलते चलते बीच में ही रुक गया, जिसके बाद 20 लोगों को झूले से सुरक्षित उतारा गया। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Swinging and Screaming by the Swing.
During Subhash #Ramlila being held at Ramlila Ground in #Narela a swing stopped abruptly with people screaming for their lives. After hours of hard work, somehow by arranging, ladders etc. the children and adults riding on the swing were… pic.twitter.com/el8ntoDp2R— Payal Mohindra (@payal_mohindra) October 19, 2023
20 लोगों को झूले से निकाला गया सुरक्षित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में कई लोग बड़े झूले में फंसे हुए नजर आ रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए अन्य लोग झूले पर चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। बुधवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर सुभाष रामलीला मैदान से 20 से अधिक लोगों के बड़े झूले पर फंसे होने की जानकारी देने के लिए फोन आया। उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और चार पुरुष, 12 महिलाओं तथा चार बच्चों सहित 20 लोगों को झूले से सुरक्षित उतार लिया गया।