सेक्स सीडी मामले में जमानत लेंगे भूपेश बघेल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेक्स सीडी मामले में जमानत लेंगे भूपेश बघेल

मामले के मुख्य आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका सरेंडर कर कोर्ट में पेश हुए थे, बेल पर सीबीआई

रायपुर : सेक्स सीडी कांड मे जेल मे बंद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बधेल एआईसीसी के निर्देश पर जमानत करवाने के लिए तैयार हो गए हैं। खास बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष की जमानत के लिए राज्य में संभवत: पहली बार प्रदेश कांग्रेस की राज्य इकाई जमानतदार के रूपए में सामने आई है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने पार्टी की ओर से सीबीआई की विशेष अदालत में जमानत के लिए पेश किए गए दस्तावेज में अपने हस्ताक्षर किए है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर जारी संदेश में इस बारे में दी है। 24 सितंबर से जेल में बंद श्री बघेल की रिहाई जल्द होने की संभावना है। माना जा रहा है कि रिहाई के बाद वे राज्य सरकार के खिलाफ चुनावी अभियान तेज करेंगे।

सीडी मामले में उनके खिलाफ सीबीआई का बनाया केस जमानतीय है, वे सोमवार को ही जमानत करवा कर रिहा हो सकते थे, लेकिन खुद को बेकसूर बताते हुए उन्होंने बेल के बदले जेल की राह चुनी। राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि कांग्रेस का यह दांव आखिरकर उसके ही पक्ष में जाता दिख रहा है। बेल न लेने के फैसले के बाद बघेल को मनाने का सिलसिला पूरे दो दिन चला।

सांसद ताम्रध्वज साहू से मुलाकात के बाद एआईसीसी से मिले निर्देश को मानकर वे जमानत के लिए तैयार हुए। मामले के मुख्य आरोपी भाजपा नेता कैलाश मुरारका सरेंडर कर कोर्ट में पेश हुए थे, बेल पर सीबीआई की ओर से कोई विरोध न किए जाने पर वे जमानत पर रिहा हुए हैं। उन्होंने भी खुद को निर्दोष बताया है। इसके साथ ही भूपेश बघेल के क्लीनचिट देते हुए अब भाजपाईयों की ओर ही साजिश का खुला संकेत कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।