दिल्ली के जंतर मंतर पर WFI के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। खिलाड़ियों को कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल रह है। इसी बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने पहलवानों से रविवार को मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर सरकार पर जुबानी हमला बोला है।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा….
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “यहां मुझे हरियाणा के ज्यादा लोग दिख रहे हैं। हमारे नेता गण भी यहां हैं। एक दिन ऐसा था जब हरियाणा में बेटियों के लिए उतने अवसर नहीं थे।आज का हरिणाया है जहां बेटियों के नाम से हरिणाया की पहचान होती है। मैंने तो देखा ओलंपिक में बेटियां मेडल लेकर आईं। सारे बेटे कमजोर पड़ गए थे। तब हम खुश हुए और हमने तालियां बजाईं। हम सेल्फी के लिए घूम रहे थे.”
पिछले कुछ समय में बहुत कुछ बदला
उन्होंने पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि “इस देश में इतने मजबूत प्रधानमंत्री हैं कि जो टीम हारती थी उनको उन्होंने फोन किया. उन्होंने कहा कि भाई आप घबराना मत. लेकिन आज पता नहीं पिछले कुछ समय में परिस्थिति बदल गई है. लेकिन आज वो बेटियां यहीं उनसे कुछ गज की दूरी पर बैठी हैं।आज आवाज नहीं जा रही है। पिछले कुछ समय में बहुत कुछ बदला है। इस बात को गहराई से सोच लो आप. ये आज की लड़ाई नहीं है.”
उन्होंने कहा, “जब भी कोई लड़ने के लिए आए चाहे वो किसान हों, वो जवान हों या कोई भी हो , लेकिन सरकार ने सबके सामने एजेंडा सेट कर दिया।आप बजरंग के साथ अच्छी बात ये है कि आप इन्हें फोन करो या ये आपको फोन करें कहेगा कि सुनते ही कहेगा राम-राम।अब आप इसको कैसे एजेंडे में सेट करोगे।