भगत सिंह के रिश्तेदार सीएम केजरीवाल पर भड़के, कहा- ‘भ्रष्टाचार में पकड़े गए नेताओं की शहीदों से तुलना क्यों?’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भगत सिंह के रिश्तेदार सीएम केजरीवाल पर भड़के, कहा- ‘भ्रष्टाचार में पकड़े गए नेताओं की शहीदों से तुलना क्यों?’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र की तुलना शहीद भगत सिंह से

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येंद्र की तुलना शहीद भगत सिंह से करना भारी पड़ गया है, क्योंकि अब  स्वतंत्रता सेनानी के करीबी रिश्तेदार हरभजन सिंह ढाथ ने इस बयान पर आपत्ति जताई है। भगत सिंह के रिश्तेदार का कहना था कि, ‘ किसी भी आरोप में पकड़े गए नेताओं की तुलना शहीदों से करना अनुचित है। वह इससे क्या राजनीतिक लाभ चाहते थे? आपकी जो भी लड़ाई है, उसे राजनीतिक रूप से लड़ें। ‘
केजरीवाल ने किया ट्वीट
दरअसल, बीते दिन मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में बुलाया गया था, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम केजरीवाल ने भगत सिंह की अपने मंत्रियों से तुलना की थी।  उन्होंने ट्वीट में लिखा –  ‘ जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ हैं।’
बता दें, इस मामले में सीबीआई ने बीते दिन सिसोदिया से 9 घंटों तक लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद सिसोदिया ने सीबीआई की टीमों पर कई गंभीर आरोप लगा दिए है। सिसोदिया का आरोप है कि सीबीआई ने पूछताछ के दौरान एक समय पर उनसे आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया था। अब सीबीआई ने भी डिप्टी सीएम के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा की सिसोदिया से कानूनी रूप से ही पूछताछ हुई है। उनपर कोई दबाव नहीं बनाया गया है। 
सिसोदिया ने दिया बयान 
एक रिपोर्ट के अनुसार सिसोदिया जब बीते दिन सीबीआई दफ्तर से निकले तो उन्होंने कहा, ‘मुझे आज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 9 घंटे तक पूछताछ हुई। पहले मैं कुछ समझ नहीं पाया था, लेकिन अब समझ रहा हूं। मेरे ऊपर घोटाले का आरोप लगा है। लेकिन बता दूं कि वो केस फर्जी है। मैंने आज ऑफिस में देख लिया। मैंने सीबीआई की नौ घंटे की पूछताछ के दौरान समझ गया कि किस तरह से सारा केस फर्जी है और किस तरह से इन्होंने, पूरी साजिश की गई है। मुझे फंसाने का षड्यंत्र है सब। ‘
बीजेपी पर लगाया आरोप 
वही, सिसोदिया ने आगे कहा कि इन लोगों ने घोटाले के मामले के जांच के लिए मुझे नहीं बुलाया था। ये ऑपरेशन लोटस को पास कराने के लिए ऐसा कर रहे है। भारतीय जनता पार्टी सीबीआई जैसी एजेंसी को असंवैधानिक तरीके से दबाव बनाने के लिए यूज कर रही है। मुझे साइड में लेकर आप पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया था। मुझपर प्रेशर डाला गया है। मैं डरता नहीं हूं। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।