अब उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली में कोल्ड डे का अलर्ट जारी है। इन राज्यों में पारा 10 डिग्री से नीचे है। दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही। कई राज्यों में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। माउंट आबू में कार की छतों पर ओस की बूंदें जम गईं हैं। राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में पारा माइनस 1 डिग्री दर्ज हुआ है। बता दें, मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंधप्रदेश की रायलसीमा में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
यूपी, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट जारी है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है।
दिल्ली का पारा पहुंचा 4.9 डिग्री पर
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पारा गिरा। यहां पारा 4.9 डिग्री पर पहुंच गया है। यह इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन तापमान और गिर सकता है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनने से तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा में फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है।
यूपी के 8 शहरों में शीतलहर का अलर्ट जारी
बर्फीली हवा की वजह से मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। यहां दिन- रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 16 जिलों में शीतलहर का अलर्ट था। इधर, उत्तर प्रदेश के 8 शहरों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी है। 10 शहरों में घना कोहरा छाया है। बुलंदशहर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज हुआ। आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिन तक यूपी में कोल्ड वेव चलेगी।