रामनगर : बीडीसी सदस्य की कोर्ट परिसर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
इस तरह से कोर्ट के बाहर इस तरह बीडीसी सदस्य की हत्या से सनसनी फैल गई है। नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कोर्ट परिसर से पहले जीआइसी के पास बीडीसी सदस्य वीरेंद्र मनराल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। वीरेंद्र मनराल को तुरन्त अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र हत्या के एक मामले में गवाही देने कोर्ट पहुंचा था।
वे जीआइसी स्कूल के बाहर टहल ही रहे थे कि अचानक कुछ बदमाश ऑल्टो कार में सवार होकर उनके पास पहुंचे और गोली मारकर फरार हो गए। कार में काले रंग के सीसे लगे थे। जिसके बाद वो कार कोटद्वार रोड पर लावारिस हालत में खड़ी मिली। माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे बिजरानी के जंगलो की और भाग गए हैं।
गैंगस्टर संतोष झा की कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। रामनगर से निकलने वाले तमाम रास्तों को सीज कर दिया गया है। अभी हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।