बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग के कारण 17 जिंदगियां खाक हो गई। वही इस घटना को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश दिए हैं और इसी बीच एक ऐसा वीडिओ सामने आया है, जिसमें एक बीजेपी नेता प्रीति अग्रवाल अपने सहयोगी से खुसफुसाते हुए कुछ कह रही हैं।
#WATCH: In the aftermath of Bawana factory fire, BJP leader & North Delhi Municipal Corporation Mayor Preeti Aggarwal caught on cam telling her aide, ‘iss factory ki licensing hamare paas hai isliye hum kuch nahi bol sakte.’ The incident has claimed 17 lives. #Delhi pic.twitter.com/zXfVjNADl2
— ANI (@ANI) January 21, 2018
वीडियो में उन्होंने कहा कि इस मामले पर हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन अब वह इस पर सफाई पेश करती दिख रही हैं। उन्होंने कहा ”सोशल मीडिया पर मेरे एक वीडियो को वायरल बनाया जा रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इसे रीट्वीट किया है। मैंने केवल अपने सहकर्मियों से जगह के बारे में कुछ पूछताछ की और मेरा मतलब था कि हमें इस समय इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए।”
This industrial area is under DSIDC & land allotment has been done by Delhi government. They should at least see what work is being done there. Is making a fake video viral & confusing public is fair? It’s condemnable & I expect Arvind Kejriwal Ji to apologise: Preeti Aggarwal pic.twitter.com/IYhcNsr9Nu
— ANI (@ANI) January 21, 2018
प्रीति अग्रवाल ने वीडियो को तो नकली बताया ही, साथ ही साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो को रीट्वीट करने पर माफी भी मांगने को कह दिया। उन्होंने लिखा, ‘यह इंडस्ट्रियल एरिया DSIDC के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है। उन्हें (केजरीवाल) कम से कम यह देखना चाहिए कि वहां क्या काम किया जा रहा है। क्या एक नकली वीडियो बनाकर उसे वायरल करना और जनता को भ्रमित करना ठीक है? यह निंदाजनक है और मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल माफी मांगेंगे।”
आपको बता दें कि हादसे पर प्रीति अपने साथ खड़े व्यक्ति से कहती दिख रहीं हैं, ‘इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते’। शनिवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले बवाना सेक्टर 5 की एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी और तेजी से फैलती गई। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन आग में 17 लोगो की जान चली गयी।