बवाना आग: EDMC मेयर ने वायरल वीडियो पर दी सफाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बवाना आग: EDMC मेयर ने वायरल वीडियो पर दी सफाई

NULL

बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग के कारण 17 जिंदगियां खाक हो गई। वही इस घटना को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश दिए हैं और इसी बीच एक ऐसा वीडिओ सामने आया है, जिसमें एक बीजेपी नेता प्रीति अग्रवाल अपने सहयोगी से खुसफुसाते हुए कुछ कह रही हैं।

वीडियो में उन्होंने कहा कि इस मामले पर हम कुछ नहीं कह सकते। लेकिन अब वह इस पर सफाई पेश करती दिख रही हैं। उन्होंने कहा ”सोशल मीडिया पर मेरे एक वीडियो को वायरल बनाया जा रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इसे रीट्वीट किया है। मैंने केवल अपने सहकर्मियों से जगह के बारे में कुछ पूछताछ की और मेरा मतलब था कि हमें इस समय इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए।”

प्रीति अग्रवाल ने वीडियो को तो नकली बताया ही, साथ ही साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो को रीट्वीट करने पर माफी भी मांगने को कह दिया। उन्होंने लिखा, ‘यह इंडस्ट्रियल एरिया DSIDC के अंतर्गत है और भूमि आवंटन दिल्ली सरकार द्वारा किया गया है। उन्हें (केजरीवाल) कम से कम यह देखना चाहिए कि वहां क्या काम किया जा रहा है। क्या एक नकली वीडियो बनाकर उसे वायरल करना और जनता को भ्रमित करना ठीक है? यह निंदाजनक है और मैं उम्मीद करती हूं कि अरविंद केजरीवाल माफी मांगेंगे।”

आपको बता दें कि हादसे पर प्रीति अपने साथ खड़े व्यक्ति से कहती दिख रहीं हैं, ‘इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते’। शनिवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले बवाना सेक्टर 5 की एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर पर लगी और तेजी से फैलती गई। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन आग में 17 लोगो की जान चली गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।