हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवायें आंशिक रूप से प्रभावित, कुछ शाखाओं में नहीं हुआ कामकाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हड़ताल की वजह से बैंकिंग सेवायें आंशिक रूप से प्रभावित, कुछ शाखाओं में नहीं हुआ कामकाज

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुछ कर्मचारी यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को हुई एक दिन की हड़ताल

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुछ कर्मचारी यूनियनों के आह्वान पर मंगलवार को हुई एक दिन की हड़ताल से देश के कुछ हिस्सों में बैंकों के कुछ कामकाज पर असर देखा गया। कर्मचारी यूनियनों ने यह हड़ताल बैंकों के विलय और बचत खाते में ब्याज दर कम होने के विरोध में की है। 
देश के विभिन्न हिस्सों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हड़ताल की वजह से बैंकों में काउंटर पर दी जाने वाली नकदी के लेनदेन जैसी सेवायें प्रभावित हुईं। बैंक चेक क्लीयरेंस पर भी हड़ताल का असर देखा गया। हालांकि, निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज सामान्य ढंग से हुआ। उनमें हड़ताल का असर नहीं दिखाई दिया। 
देश के कई हिस्सों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखायें बंद रही। इस हड़ताल में अधिकारी शामिल नहीं थे इसके बावजूद कई शाखाओं में कामकाज नहीं हुआ। 
आल इंडिया बैंक एम्पलाईज एसोसियसेन (एआईबीईए) और बैंक एम्पलाईज फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) ने इस हड़ताल का आह्वान किया था। ये यूनियनें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय और जमा की ब्याज दर कम होने का विरोध कर रहीं हैं। 
सरकार ने इस साल अगस्त में सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने की घोषणा की है। ऐसा विश्वस्तर के बड़े और मजबूत बैंक बनाने के मकसद से किया गया। 
एआईबीईए के महासिचव सी एच वेंकटचलम ने कहा, ‘‘सरकार पहले ही सहयोगी बैंकों का भारतीय स्टेट बैंक में विलय कर चुकी है। इसके बाद देना बैंक और विजय बैंक को बैंक आफ बड़ौदा में विलय किया जा चुका है। इस पूरी प्रक्रिया में 3,000 बैंक शाखायें बंद हो चुकी हैं। अब यदि इन (10 बैंकों) का विलय भी होता है तो 2,000 और बैंक शाखायें बंद हो सकतीं हैं।’’ 
यूनियनों का कहना है कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के हितों के लिये बैंकों का विलय कर रही है। इन्ही उद्योगपतियों ने बैंकों को लूटा है। इन्होंने बैंकों से कर्ज लेकर उसका भुगतान नहीं किया। 
पिछले महीने बैंकों के अधिकारियों की यूनियनों ने 26 और 27 सितंबर को अखिल भारतीय स्तर पर बैंक हड़ताल का आह्वान किया था लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बाद यह हड़ताल वापस ले ली गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।