दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने उनकी सरकार के डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने पर सहमति जताई है।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मैं बहुत खुश हूं कि वह डेंगू के खिलाफ अभियान ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ में शामिल होने के लिए खुशी पूर्वक राजी हो गए। इस रविवार से एलजी भी अपने आवास की जांच करेंगे।” आम आदमी पार्टी के कई पहलों में केजरीवाल के साथ बैजल सहमत नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 2018 में एलजी कार्यालय पर 10 दिनों तक धरने पर बैठे थे।
दिल्ली सरकार इस रविवार से डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है, जिसमें उसने शहर के विधायकों व दूसरे अधिकारियों सहित सभी निवासियों से अपने घर व आसपास में ठहरे हुए पानी की जांच करने को कहा है। इस अभियान के तहत लोगों को दस हफ्ते रविवार को 10 मिनट के लिए 10 बजे निगरानी करनी है।