डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने को बैजल हुए सहमत : CM केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने को बैजल हुए सहमत : CM केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उनकी सरकार के डेंगू

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने उनकी सरकार के डेंगू के खिलाफ अभियान में शामिल होने पर सहमति जताई है। 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मैं बहुत खुश हूं कि वह डेंगू के खिलाफ अभियान ’10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ में शामिल होने के लिए खुशी पूर्वक राजी हो गए। इस रविवार से एलजी भी अपने आवास की जांच करेंगे।” आम आदमी पार्टी के कई पहलों में केजरीवाल के साथ बैजल सहमत नहीं रहे हैं। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने 2018 में एलजी कार्यालय पर 10 दिनों तक धरने पर बैठे थे। 
1567507786 cm
दिल्ली सरकार इस रविवार से डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू कर रही है, जिसमें उसने शहर के विधायकों व दूसरे अधिकारियों सहित सभी निवासियों से अपने घर व आसपास में ठहरे हुए पानी की जांच करने को कहा है। इस अभियान के तहत लोगों को दस हफ्ते रविवार को 10 मिनट के लिए 10 बजे निगरानी करनी है। 

INX मीडिया मामले में 5 सितंबर तक जारी रहेगी चिदंबरम की सीबीआई हिरासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।