जुलाई तक पूर्णतः बंद होगा बदरपुर पॉवर प्लांट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जुलाई तक पूर्णतः बंद होगा बदरपुर पॉवर प्लांट

NULL

नई दिल्ली: दिल्ली के एलजी अनिल बैजल ने वायु प्रदूषण से निपटने के उपायों पर एजेंसियों/हितधारकों के साथ विस्तृत कार्य योजना की समीक्षा के लिए बैठक की। बैठक में परिवहन विभाग की योजना जो आठ से सोलह महीनों के भीतर पूरी की जानी है में 2000 बसों की खरीद अंतिम दूरी की कनैक्टिविटी, सार्वजनिक परिवहन के मार्ग में सुव्यस्थिकरण इंशोरेंस और वाहन को पीयूसी के साथ लिंक करना और बुराड़ी में कार्यरत फिटनेस सैंटर के स्वचालन तथा दिल्ली में 2 अन्य फिटनेस सैटर स्थापित करना आदि शामिल हैं।

बैठक में एलजी को बताया गया कि दिल्ली में आने वाले ओवर लोडिड ट्रकों के प्रवेश को रोकने के लिए और उनको दंडित करनें के उपायों को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। सचिव, उर्जा ने उपराज्यपाल महोदय को बताया कि बदरपुर पावर प्लांट जुलाई 2018 तक पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा और बवाना गैस आधरित प्लांट को चलाने के लिए उपाय किए जा रहे है। सचिव, पर्यावरण ने उद्योग तथा डीजी सैट की कार्ययोजना के संबंध में बताया कि बायोमेडिकल बेस्ट सुविधाओं के लिए कन्टीनियुस एमीशन मानिटिरिंग सिस्टम, पैटकोक और फर्निश आयल को बंद करने के लिए प्रतिबंध लगाना आदि शामिल हैं।

सचिव, पर्यावरण ने यह बताया कि दिल्ली के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी को इंधन के रूप में शामिल करना अनिवार्य किया जा रहा है और पांच औद्योगिक क्षेत्र पीएनजी को इंधन के रूप बदलने के लिए सहमत हो गए हैं। एलजी ने जोर देकर कहा कि कूड़ा और कचरा जलने की शिकायतों को दर्ज करने के लिए एक कामन एप्प बनाया जाए। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि बोर्ड का ’’समीर’’ नामक एक एप्प कार्यरत है जिस पर इस तरह की शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।