दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के बाबुल सुप्रियो, दे डाली 'टांग तोड़ डालने' की धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिव्यांगों के कार्यक्रम में भड़के बाबुल सुप्रियो, दे डाली ‘टांग तोड़ डालने’ की धमकी

बाबुल सुप्रियो ने अपने सुरक्षाधिकारियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने विवाद खड़ा कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक युवक को ‘टांग तोड़ डालने’ की धमकी दे डाली। उन्होंने युवक से कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं।

दरअसल, दिव्यांगों को व्हीलचेयर तथा अन्य आवश्यक उपकरण दान करने की खातिर आयोजित किए गए सामाजिक अधिकारिता शिविर में आमंत्रित बाबुल सुप्रियो जनता में से किसी शख्स से किसी बात पर नाराज़ हो गए, और बोले, ”क्यों हिल रहे हो…? कृपया बैठ जाओ।” केंद्रीय मंत्री यही नहीं रूके उन्होंने युवक से आगे कहा ‘क्या हुआ आपको? कोई परेशानी है? मैं आपके एक पैर को तोड़कर व्हीलचेयर दे सकता हूं। इधर आइए।’

इसके बाद बाबुल सुप्रियो ने अपने सुरक्षाधिकारियों को आदेश भी दे दिया कि अगली बार जब युवक इधर-उधर करे तो उसके पैर तोड़ दीजिए और उसे एक व्हीलचेयर दे दीजिए। फिर उन्होंने वहां मौजूद जनता से भी उस शख्स के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया। अब उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि बाबुल सुप्रियो ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले मार्च महीने में भी उन्होंने आसनसोल का दौरा किया था, जब राज्य में रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। उस समय भी उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा था कि वह लोगों की खाल खिंचवा देंगे।

बाबुल सुप्रियो को तनावग्रस्त इलाके में प्रवेश से रोका, FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।