भोपाल : देश में इन दिनों कलियुगी बाबाओं की पोल खुलने का सिलसिला जारी है। संत आसाराम, गुरमीत राम रहीम, नारायण साई, वीरेंद्र देव दीक्षित, नित्यानंद और संत कौशलेंद्र फलाहारी महाराज के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एक और बाबा का खुलासा हुआ है। बाबा रामदास उदासीन पर यौन शोषण के आरोप लगे है। हैरानी की बात ये है कि बाबा पर उनकी ही बहू ने छेड़छाड़, प्रताडि़त करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए है। घटना के बाद से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। हालांकि अब तक पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार नहीं किया है। इस पर बाबा का कहना है कि यह मेरा पारिवारिक मामला है।
दरअसल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र के बाबा रामदास उदासीन पर उसकी बहू ने बुरी नजर रखने का आरोप लगाया है। बहू की शिकायत पर बैरागढ़ पुलिस ने बाबा पर छेड़छाड़, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। बहु का आरोप है कि बाबा द्वारा आश्रम में गलत काम किये जाते है। वही बहू ने आश्रम की महिलाओं पर भी देह व्यापार करने के आरोप लगाए है। इस दौरान महिला का पति भी उसके साथ थाने में मौजूद था।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने बाबा रामदास उदासीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि बाबा की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद कई खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। बाबा और आश्रम से जुड़े कई मामले इससे पहले भी देश में सामने आ चुके हैं। राजधानी भोपाल में ही पहले भी महर्षि आश्रम में काम करने वाली प्रोफेसर ने संचालक पर मामला दजऱ् कराया था। आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में पड़ताल के बाद कई खुलासे हो सकते हैं।