आजम खान के हार्ट में डाला गया स्टेंट, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं सपा नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आजम खान के हार्ट में डाला गया स्टेंट, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं सपा नेता

आज़म खान के हार्ट की धमनियों में रुकावट के चलते स्टेंट डाला गया। रामपुर में दो दिन पहले

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। हार्ट की धमनियों में रुकावट के चलते उनके हार्ट में स्टेंट डाला गया। रामपुर में दो दिन पहले आज़म खान को सीने में दर्द होने पर दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल लाया गया था। 
गंगाराम हॉस्पिटल के सूत्रों का कहना है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को सोमवार शाम को रूटीन चेकअप के लिए एडमिट कराया गया था। लेकिन इस दौरान उनके हार्ट की धमनियों में रुकावट होने का पता चलने पर स्टंट डाला। गंगाराम अस्पताल के प्रवक्ता डा अजय कुमार ने बताया कि आजम खान की तबियत अब स्थिर है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।

उत्तर प्रदेश: हॉस्पिटल का नाम उर्दू में लिखवाने का आदेश देना पड़ा भारी, अधिकारी हुआ निलंबित

गौरतलब है कि रामपुर शहर से सपा विधायक आजम खान की तबियत सोमवार को अचानक नासात्र हो गई थी। उनके परिजनों ने बताया कि दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनकी एंजियोग्राफी कराने पर हृदय की धमनियों में रुकावट होने का पता चला। धमनियों की रुकावट दूर करने के लिये ‘हार्ट स्टंट’ डाला गया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से सफल रही। स्वास्थ्य लाभ होने पर जल्द ही आजम खान की अस्पताल से छुट्टी होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।