आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति: PM Modi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति: PM Modi

आयुष्मान भारत योजना से दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति

दिल्ली में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन लागू हो गया है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण शुरू किया गया है। यह योजना दिल्ली के लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करेगी और उन्हें 5 लाख रुपये तक के अस्पताल में भर्ती होने के खर्च से राहत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) के क्रियान्वयन को दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक ‘क्रांतिकारी कदम’ बताया। दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम) को लागू किया और गुरुवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाइयों और बहनों के लिए बेहद लाभकारी होने वाला है। मुझे बेहद खुशी है कि दिल्लीवासी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज भी करा सकेंगे।”

जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक पोस्ट में लिखा, “आज दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करते हुए, दिल्ली सरकार ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM-ABHIM) को लागू किया है और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान भारत कार्ड का वितरण शुरू किया है।”

पोस्ट में लिखा है, “इस महत्वपूर्ण पहल के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। यह #विकसितदिल्ली की दिशा में एक ठोस प्रयास है।” केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा 5 अप्रैल को दिल्ली सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के बाद दिल्ली आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) को लागू करने वाला 35वां राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बन गया।

सरकार समर्थित यह स्वास्थ्य बीमा योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है, जो प्रति परिवार सालाना 5 लाख रुपये तक के अस्पताल में भर्ती होने के खर्च को कवर करती है।

आयुष्मान भारत PM-JAY, 23 सितंबर 2018 को मुख्य रूप से देश भर के लाखों गरीब और कमजोर परिवारों के लिए शुरू किया गया था। केवल पांच वर्षों में, इसने उन्हें चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान भयावह स्वास्थ्य व्यय के बोझ के बिना समय पर पहुंच और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाया।

दिल्ली में आज से शुरू होगी आयुष्मान योजना, पहले चरण में 2.6 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।