दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। हाल में पार्टी में शामिल हुए यूपीएससी की क्लास चलाने वाले एवं मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिला है। इस सीट से पहले मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ते थे। इस बार सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 11 नेताओं के नाम थे। बता दें, अगले साल दिल्ली में विधानसभा का चुनाव होना है।
Aam Aadmi Party releases its second list of candidates for Delhi assembly elections 2025
Former Dy CM Manish Sisodia to contest from Jangpura, Avadh Ojha from Patparganj pic.twitter.com/7gq5xX87yi
— ANI (@ANI) December 9, 2024
दूसरी लिस्ट में इनके नाम
दिनेश भारद्वाज-नरेला, सुरिंदर पाल सिंह बिट्टू-तिमारपुर, मुकेश गोयल- आदर्श नगर, जसबीर कराला-मुंडका, राकेश जाटव धर्मरक्षक-मंगोलपुरी, प्रदीप मित्तल-रोहिणी, पुनरदीप सिंह साहनी-चांदनी चौक, प्रवेश रतन- पटेल नगर, राखी बिडलान-मादीपुर, प्रवीण कुमार-जनकपुरी, सुरिंदर भारद्वाज-बिजवासन, जोगिंदर सोलंकी-पालम, मनीष सिसोदिया-जंगपुरा, प्रेम कुमार चौहान-देवली, अंजना पारचा-त्रिलोकपुरी, अवध ओझा- पटपड़गंज, विकास बग्गा-कृष्णा नगर, नवीन चौधरी-गांधी नगर, जितेंदर सिंह संटी-शाहदरा, आदिल अहमद खान-मुस्तफाबाद।
पहली लिस्ट में 11 नेताओं के थे नाम
आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 11 नेताओं को टिकट दिया था। विश्वास नगर से दीपक सिंघला, मटियाला से सोमेश शौकीन, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अनिल झा को किराड़ी, बदरपुर से रामसिंह, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह को टिकट मिला है।