केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में समर्थकों ने कहा : देश की राजनीति में बदलाव का होना चाहिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में समर्थकों ने कहा : देश की राजनीति में बदलाव का होना चाहिए

अरविंद केजरीवाल के रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ आम आदमी

अरविंद केजरीवाल के रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों ने कहा कि उनके लिए समय आ गया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का विस्तार करें और उनका लक्ष्य देश की राजनीति में बदलाव का होना चाहिए । 
भोपाल से आए श्रमिक और आप के समर्थक सुमन राव ने कहा कि दिल्ली से बाहर निकलने और देश के ‘विषैले’ राजनीतिक माहौल में बदलाव का समय आ गया है। 
उन्होंने कहा, ‘‘समूचे देश का माहौल जहरीला हो चुका है, अब आप को इसे बदलने पर काम करना चाहिए । देश के दूसरे भाग की भी सफाई करना महत्वपूर्ण है।’’ 
रामलीला मैदान में केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में तिरंगा लहराते हुए आप के एक अन्य समर्थक इरशान खान ने कहा कि लोग पार्टी के झंडे के बजाय तिरंगा थामे हुए हैं इसका एक कारण है । 
खान ने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए कि लोग केजरीवाल को अब अपने राष्ट्रीय नेता के तौर पर देखना चाहते हैं । अब राष्ट्रीय स्तर पर आने का समय है। नकारात्मक राष्ट्रवाद खत्म करने का समय है और केवल आप ही ऐसा कर सकती है।’’ 
घरेलू महिला राजश्री सिंह ने कहा कि पार्टी को अब अन्य राज्यों में भी लड़ने और विस्तार का फैसला करना चाहिए ताकि आप की विचारधारा देश के अन्य हिस्से में भी फैले । 
राजेश शर्मा ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी की अच्छी राजनीति और शासन के अच्छे मॉडल का प्रसार देश के अन्य हिस्से में भी होना चाहिए । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।