विस चुनाव : बदलेगी झुग्गियों की सूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विस चुनाव : बदलेगी झुग्गियों की सूरत

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) की 24वीं बोर्ड

नई दिल्ली : दिल्ली के लिए 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी के सभी जेजे कलस्टर में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा 5594 फ्लैट्स भी तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा वर्तमान में दी जा रही सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के लिए नई एजेसियों की मदद ली जाएगी।

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) की 24वीं बोर्ड मीटिंग हुई। इस बैठक में तीन बड़े फैसले लिए गए। इस बैठक के संबंध में शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि आप सरकार जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के तहत 5,594 लोगों को फ्लैट्स देगी। ये फ्लैट्स जहांगीरपुरी के भलस्वा, संगम पार्क, करोल बाग के देव नगर और लाजपत नगर के कस्तूरबा निकेतन में बनाये जाएंगे।

‘1998 की तर्ज पर झुग्गियों में उतरना होगा’

इनकी कुल लागत 737 करोड़ रुपये होगी। इस हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत जहांगीरपुरी के भलस्वा में 3780, संगम पार्क में 582, लाजपत नगर के कस्तूरबा निकेतन में 448 और करोलबाग के देव नगर में 784 फ्लैट्स बनाये जाएंगे। यह फ्लैट्स अगले डेढ़ माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। हमारी कोशिश है कि जनवरी से इनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।