मुख्य सचिव से मारपीट मामला : CM के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने 21 DVR की सीज, केजरीवाल ने किया केंद्र पर पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्य सचिव से मारपीट मामला : CM के घर पहुंची दिल्ली पुलिस ने 21 DVR की सीज, केजरीवाल ने किया केंद्र पर पलटवार

NULL

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में केजरीवाल सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। दिल्ली पुलिस की ये टीम सीएम आवास की सीसीटीवी फुटेज लेने पहुंची है। एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के घर पहुंची। माना जा रहा है वे वहां पर कुछ लोगों से पूछताछ भी कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV DVR सीज की है।  सीएम आवास का सीसीटीवी फुटेज दिल्ली पुलिस चेक करेगी।

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आज सीएम से पूछताछ नहीं की गई है। जांच के दौरान केजरीवाल 40 मिनट घर पर ही थे। जांच कर रही पुलिस ने सीएम स्टाफ को घर से बाहर जाने के लिए कहा है।

इस मामले पर केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जितनी शिद्दत के साथ जांच की जा रही है, उससे मैं बहुत खुश हूं। लेकिन में जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाए तो देश उनको बधाई देगा।

इसके अलावा केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दो थप्पड़ के आरोप की जाँच के लिए CM के पूरे घर की तलाशी। जज लोया के क़त्ल पर पूछताछ तो बनती है। नहीं? केजरीवाल ने कहा कि उनके मंत्रिमंडल ने इस मामले में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात का समय मांगा है।

वहीं इस मामले में आज आईएएस एसोसिएशन ने पीएमओ में केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह से मुलाकात की है। एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से दिल्ली के विधायकों और मंत्रियों की शिकायत की है। एसोसिएशन का कहना है कि दिल्ली में महिला अधिकारियों से भी गलत व्यवहार किया जाता है। जितेंद्र सिंह ने कहा है कि हमले एसोसिएशन की शिकायतों पर संज्ञान लिया है।

इधर, मुख्यमंत्री कार्यालय ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बिना किसी सूचना के सीएम के घर पहुंची है। इस मामले में आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि केंद्र सरकार हमें चाहें जिताना डराने की कोशिश करे, हम डरने वाले नहीं हैं। केंद्र हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई कर रही है।

आशुतोष ने दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल पर भी निशाना साधते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली डायलॉग कमिशन वाइस चेयरमैन आशीष खेतान पर हमले की शिकायत पर उप-राज्यापाल ने कोई कार्रवाई नहीं की।

आप विधायकों की जमानत याचिका पर फैसला आज 

वहीं, इस मामले में गिरफ्तार किये गये आप के दो विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। कोर्ट इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की उस अर्जी पर फैसला सुनाएगी जिसमें पुलिस ने दोनों विधायकों के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में मांग की है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।