IB डायरेक्टर के घर पर तैनात ASI अफसर ने किया सुसाइड खुद को मारी गोली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IB डायरेक्टर के घर पर तैनात ASI अफसर ने किया सुसाइड खुद को मारी गोली

दिल्ली के तुगलक रोड इलाके से सनसनी मामला सामने आया है। जहां इंटेलिजेंस ब्यूरो डायरेक्टर के आवास पर

दिल्ली के तुगलक रोड इलाके से सनसनी मामला सामने आया है। जहां इंटेलिजेंस ब्यूरो  डायरेक्टर के आवास पर तैनात CRPF ऑफिसर ने खुद को गोली मार ली। 
जानकारी के मुताबिक उनकी पहचान ASI राजबीर कुमार के रूप में हुई है। बता दें घटना बीते शुक्रवार शाम चार बजे की है। वहीं पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
AK47 से खुद को दो राउंड गोली मारी
पुलिस ने बताया कि ASI राजबीर कुमार ने अपनी सर्विस राइफल AK47 से खुद को दो राउंड गोली मार ली। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  कुमार पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थे और शुक्रवार को ही ड्यूटी पर लौटे थे।
 लखनऊ CM आवास पर भी सुरक्षा में तैनात जवान ने मारी गोली 
 लखनऊ में CM आवास पर सुरक्षा में तैनात PAC के सिपाही की शुक्रवार को संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। सिपाही का शव PAC वाहन में मिला। जिस पर वह ड्यूटी खत्म कर रामाबाई स्थल में बने कैंप में लौटा था। जिसके बाद आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके परिजनों को जानकारी दी। बता दें जिस जवान की मौत हुई थी उसकी अगले हफ्ते शादी होनी थी।  
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 
बहरहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को सूचित कर दिया गया है और धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी गई है। अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।