पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलने AIIMS पहुंचे अरविंद केजरीवाल, ट्वीट कर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली से मिलने AIIMS पहुंचे अरविंद केजरीवाल, ट्वीट कर कही ये बात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर पूर्व वित्त मंत्री अरूण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली के स्वास्थ्य की जानकारी ली। केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे। 
जेटली से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “अरूण जेटली से मिलने गया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।”
1566122575 kejriwal tweet
बता दें कि जेटली (66) को नौ अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “एम्स गया, जहां कल (शनिवार को) आग लग गई थी। सौभाग्य से, एम्स अधिकारियों की तीव्र कार्रवाई के चलते किसी की जान नहीं गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”
1566122650 arvind kejriwal tweet

हंसराज हंस ने की JNU का नाम बदलकर MNU रखने की मांग, बोले- मोदी के नाम पर भी कुछ हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।