दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं खबर है कि पार्टी आलाकमान का आप के कई विधायकों के संपर्क नहीं हो पा रहा है। विधायकों की बैठक सीएम आवास पर 11:00 बजे होनी है।
इसके साथ ही बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजनीति मामलों की समिति की बैठक की। बैठक में सरकार गिराने के बीजेपी के प्रयासों की निंदा की गई। केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि बीजेपी ने अन्य दलों के विधायकों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये की पेशकश की। बैठक में मांग की गई कि बीजेपी धन के उन स्रोतों का खुलासा करे, जिनके जरिए वह विभिन्न राज्यों में अन्य दलों की सरकारें गिराने के लिए पैसा खर्च कर रही है।
AAP ने PM मोदी पर दिल्ली सरकार गिराने की कोशिश का लगाया आरोप, BJP का पलटवार
आपको बता दें कि बीते दिन आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर 4 विधायकों को 20 करोड़ का ऑफर देने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया और कहा कि कहा, ‘‘उन्हें इस तरह के प्रस्ताव शराब माफिया से मिले होंगे। वे उन लोगों के नाम क्यों नहीं बताते जिन्होंने उनसे संपर्क किया?’’