दिल्ली-एनसीआर में हथियार तस्करी करने वाला गिरफ्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली-एनसीआर में हथियार तस्करी करने वाला गिरफ्तार

NULL

दक्षिणी दिल्ली: राजधानी में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह पर नकेल कस रही है। इसी क्रम में दक्षिण जिला पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 14 पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी एक पिस्तौल को 30 से 50 हजार रुपए तक बेचता था। जिला पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने बताया कि पुलिस आरोपी के दूसरे साथी मुफीद की तलाश कर रही है, जिसके इशारे पर वह हथियार पहुंचाने के लिए पहुंचा था। आरोपी को जिला स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इकबाल के रूप में की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते दिसम्बर माह में विभिन्न राज्य के पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक की एक बैठक में हथियार बनाने एवं बेचने वाले गिरोहों को लेकर आपस में जानकारी सांझा करने पर जोर दिया गया था। इसके बाद जिले की स्पेशल स्टाफ निगरानी रखे हुए थी। एनसीआर में हथियार बेचने वाले एक युवक के महरौली-बदरपुर रोड पर आने की सूचना मिली और इंस्पेक्टर ऋचपाल सिंह की देखरेख में एसआई राजीव और ज्ञानेन्द्र की टीम ने छापा मारकर आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी के खिलाफ संगम विहार थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने बताया कि वह मथुरा का रहने वाला है और मुफीद ने हथियारों के इस धंधे में एक वर्ष पहले उसे शामिल किया था। वह मुफीद के इशारे पर ही मध्य प्रदेश के सेंधावा जिला से हथियार लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर में बदमाशों तक पहुंचाता था।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।