नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसे जमा कराने वालों को एक और मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोटबंदी के दौरान ज्यादा पैसे जमा कराने वालों को एक और मौका

NULL

नई दिल्ली : सरकार ने नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में बड़ी मात्रा में पैसे जमा कराने वालों या बड़ी ट्रांजेक्शन करने वालों को एक और मौका देते हुये कहा है कि अब वे 31 मार्च तक संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। आयकर विभाग ने आज अखबारों में विज्ञापन जारी कर कहा है कि वित्त वर्ष 2016-17 और 2017-18 का संशोधित आयकर रिटर्न 31 मार्च तक भरा जा सकता है। इसमें कहा गया है ‘अब भी समय है।

देरी से या संशोधन के साथ आँकलन वर्ष 2016-17 और 2017-18 का आयकर रिटर्न 31 मार्च 2018 तक भरा जा सकता है।’ विभाग ने बताया कि देर से रिटर्न दाखिल करने के कारण यदि कोई ब्याज बनाता है तो वह भी देना होगा। उसने कहा है कि रिटर्न दाखिल नहीं करने या गलत रिटर्न भरने की स्थिति में जुर्माना और जेल दोनों हो सकती है। उल्लेखनीय है कि नोटबंदी नवंबर 2016 में की गयी थी, जो आँकलन वर्ष 2016-17 में आता है। इसके बाद पुराने नोट बैंकों में जमा कराने के लिए 31 दिसंबर 2016 तक का समय दिया गया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।