कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। इससे पहले बृजभूषण शरण के खिलाफ पहले भी धरना दे चुके है लेकिन एफआईआर न होने के बाद पहलवान एक बार फिर से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे है। इसी बीच पहलवानों ने जंतर मंतर से एलान किया है कि जबतक बृजभूषण शरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होती तब तक हमाका धरना जारी रहेगा।
पहलवानों ने सांसद के आरोपों की लिस्ट जारी की
इसके साथ ही पहलवानों ने धरना स्थल पर बृजभूषण के आपराधिक इतिहास का पोस्टर लगा दिया है। इसमें उन्होंने उनके ऊपर लगे 38 मामलों का जिक्र किया है। इसमें गुंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और तमाम अलग-अलग धाराएं शामिल हैं। इसके अलावा किस थाने पर कौन सा मुकदमा दर्ज हुआ है यह भी इसमें लिखा हुआ है।
आरोपों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया
पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के उनके अनुरोध पर तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोप लगाया था कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के बारे में याचिका में गंभीर आरोप लगाए हैं।
सभी आरोपों से इनकार कर रहे बृज भूषण सिंह
इस बीच दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने दावा किया है कि मामला दर्ज होने तक वे वहीं रहेंगे। इनमें साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं। वहीं बृज भूषण सिंह ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष साबित करने की बात कही थी। उन्होंने गुरुवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि वह उस दिन मौत को गले लगाना चाहेंगे जिस दिन वे खुद को असहाय महसूस करेंगे।