अंकित मर्डर : मुआवजे की मांग की तो शोकसभा बीच में छोड़कर चले गए CM केजरीवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंकित मर्डर : मुआवजे की मांग की तो शोकसभा बीच में छोड़कर चले गए CM केजरीवाल

NULL

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर अंकित सक्सेना के परिवार के अपमान का आरोप लग रहा है। आऱोप है कि वह अंकित की पिता की तरफ से मुआवजा मांगे जाने के बाद सभा से उठकर चले गए थे।इस पर अंकित के पिता यशपाल सक्सेना ने कहा है कि केजरीवाल उनके साथ गेम न खेलें। एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान अंकित पिता यशपाल सक्सेना बीच में ही फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा, ‘’मुझे नहीं पता केजरीवाल की क्या मजबुरियां है। मैं मानसिक तौर पर बहुत परेशान हूं। मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो। मुआवजा मिले तो ठीन न मिले तो ठीक। मेरा तमाशा मत बनाओ। मेरी पत्नी जिंदा लाश बन गई है। उन्होंने आगे कहा, ‘’मुझे लगा केजरीवाल मेरे हमदर्द हैं। मेरा एकलौता बेटा चला गया है इसलिए मैं इस वक्त बहुत परेशान हूं। ’’ उन्होंने कहा है, ‘’मैंने यह कभी नहीं कहा कि मुझे जीवनयापन करने में दिक्कत आ रही है।’’अंकित सक्सेना मर्डर के लिए इमेज परिणाम यशपाल सक्सेना ने कहा, ‘’मेरी किसी ने कोई नाराजगी नहीं है। मेरा दुख यह है कि इतने सारे लोगों में से सभी आश्वासन दे रहे हैं। सीएम साहब भी मेरे लिए कुछ कर रहे होंगे। ’’ वही आप के नेता कपिल मिश्रा ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमें अंकित के परिजनों को मुआवजा देने से जुड़े सवाल का जवाब दिए बिना केजरीवाल उठकर जाते दिखाई दिए हैं। कपिल मिश्रा का दावा है कि पीछे से अंकित के पिता के आवाज लगाने पर भी केजरीवाल नहीं रुकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली का रहने वाला अंकित दूसरे समुदाय की लड़की से प्यार करता था। लड़की के परिवारवालों पर आरोप है कि उन्होंने गला रेतकर अंकित की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक ख्याला में अंकित सक्सेना की उठावनी की रस्म का आयोजन किया गया था।


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहीं केजरीवाल से मुआवजा की रकम के संबंध में सवाल पूछे गए। कपिल मिश्रा ने जो विडियो ट्वीट किया है उसमें केजरीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं नहीं चाहता कि राशि को लेकर यहां कोई वाद-विवाद हो। इसके बाद जब केजरीवाल उठकर जाने लगते हैं तो सामने बैठा व्यक्ति उनसे पूछता है कि जीवन-यापन कैसे होगा, बस इसके लिए उनसे पूछा जा रहा है। उस आदमी की बात पूरी सुने बिना ही केजरीवाल उठकर चले जाते हैं। दिल्ली सीएम को रोकने के लिए कोई पीछे से आवाज लगाता है कि मिस्टर केजरीवाल… लेकिन वह नहीं रुकते। इस विडियो के अलावा कपिल मिश्रा ने एक और विडियो ट्वीट किया है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।