संसद में कार्रवाई न होने से नाराज बीजेपी 600 जिलों में पीएम मोदी सहित सभी सांसद रखेंगे उपवास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संसद में कार्रवाई न होने से नाराज बीजेपी 600 जिलों में पीएम मोदी सहित सभी सांसद रखेंगे उपवास

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस के संसद में हंगामे के चलते सदन की कार्रवाई नहीं चल पाने के विरोध में आज एक दिन का उपवास रखेंगे। विपक्ष से नाराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तमाम मंत्री और सांसद देश के अलग-अलग शहरों में उपवास पर बैठेंगे। इस उपवास से पहले पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हम गुरुवार को जो उपवास रख रहे हैं वह उनके खिलाफ है जिन लोगों ने संसद की कार्रवाई नहीं चलने देकर लोकतंत्र की हत्या की है।

पीएम ने कहा कि जो लोग 2014 में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके, वह चाहते हैं कि देश आगे नहीं बढ़े। इन लोगों ने एक भी दिन संसद की कार्रवाई को नहीं चलने दिया।प्रधानमंत्री ने कहा कि इन लोगों ने लोकतंत्र की हत्या की है, इसके खिलाफ हम लोग एक दिन का उपवास रखेंगे जिससे कि इनका अपराध दुनिया के सामने आ सके। प्रधानमंत्री मोदी उपवास के दौरान चेन्नई में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे तो अमित शाह कर्नाटक के हुबली में उपवास पर रहेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने अनशन के लिए सांसदों को ऑडियो संदेश दिया।

अभी तक आपने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और हाल ही में राहुल गांधी को अनशन पर बैठे हुए देखा होगा। लेकिन शायद पहली बार होगा कि पूरी सरकार ही अनशन पर है। संसद का बजट सत्र बर्बाद होने के खिलाफ बीजेपी सांसदों के एक दिन के उपवास के लिए पार्टी ने कड़े नियम तय किए हैं। बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष के चलते संसद का बजट सत्र पूरी बर्बाद हो गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने पार्टी नेताओं को सार्वजनिक जगहों पर खाने से बचने या खाते हुए कैमरे की जद में आने से बचने की सलाह दी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।