मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज से चुनावी रण में हुंकार भरते हुए पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। अमित शाह आज बड़वानी, शाजापुर, बड़नगर में सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे इंदौर होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे। शुक्रवार 16 नवंबर को अमित शाह विमान से खजुराहो पहुंचेंगे। यहां से वे टीकमगढ़ पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाह की सागर और दमोह में भी सभा होंगी।
इसके बाद 18 नवंबर को शाह सतना पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा सिंगरौली पहुंच कर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन उनकी उमरिया, चुरहट, देवतालाब में जनसभा होंगी। मैहर में शाह का एक रोड शो आयोजित होगा। सोमवार 19 नवंबर को शाह नरसिंहपुर, बैतूल, खातेगांव में भी जनसभा करेंगे। शाह का उसी दिन शाम को भोपाल उत्तर एवं नरेला में रोड शो आयोजित होगा।
छत्तीसगढ़ : अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र, बोले- रमन सरकार ने नक्सलवाद को किया मुक्त
23 नवंबर को शाह लखनादौन में जनसभा करेंगे। छिंदवाड़ में उनका रोड शो और बालाघाट एवं सीहोरा में जनसभा होगी। अगले दिन 24 नवंबर को ग्वालियर से अशोकनगर पहुंचकर रोड शो में भाग लेंगे। इसके बाद वे नरवर, भिण्ड और मुरैना में सभा करेंगे। दो दिन बाद 26 नवंबर को शाह नीमच, कुक्षी और सांवेर में जनसभा एवं रतलाम में रोड शो में भाग लेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 26 नवंबर तक राज्य में 6 दिन चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान वह राज्य के विभिन्न हिस्सों मे जनसभाएं करने के अलावा रोड शो भी करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कल से प्रदेश में चुनावी सभाएं शुरु होंगी।