दिल्ली में कोरोना कहर के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल और LG के साथ बुलाई हाई लेवल मीटिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में कोरोना कहर के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल और LG के साथ बुलाई हाई लेवल मीटिंग

गृहमंत्री कार्यालय के अनुसार गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 14 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। वैश्विक माहमारी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस खतरनाक वायरस से राजधानी में संक्रमितों के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे।

गृहमंत्री कार्यालय के अनुसार गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन 14 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली सीएम केजरीवाल, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और  SDMA के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में COVID-19 स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान निदेशक AIIMS रणदीप गुलेरिया और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे। 

कपिल सिब्बल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- तेल से मिले लाभ को जनता में बांटे सरकार

दिल्ली में कोरोना हर दिन बना रहा है नए रिकॉर्ड
बता दें कि दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 2137 पॉजिटिव मामले आए हैं। यह दिल्ली में अब तक, एक दिन में सामने आई कोरोना पॉजिटिव लोगों की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से 129 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के 129 और रोगियों की मृत्यु के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1214 हो गई है। दिल्ली में अभी तक 36,824 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।