आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलते रहते है। आज खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करने के दौरान दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को AAP निर्भर बनाना चाहती है, जबकि मोदी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है।
अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना
एक रिपोर्ट के अनुसार अमित शाह ने आज बयान में कहा, ‘हमारे बारे में कुछ लोग बोल रहे की हम चुनाव के लिए ये उद्धघाटन कर रहे है। लेकिन उनको क्या समझाया जाए. मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए काम कर रही है। यह प्लांट प्रतिदिन लगभग 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा, जिसके साथ ही इस संयंत्र द्वारा 25 मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। इससे लोगों की मुश्किलें आसान होंगी। पर्यावरण को नुकसान भी नहीं होगा।’
हम दिल्ली को आत्मनिर्भर बनाना चाहते है: अमित शाह
वही, उन्होंने डायरेक्ट सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि AAP और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आए दिन किसी ना किसी चीज़ का विज्ञापन देते हुए नजर आते रहते है। विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा सकता है. आप दिल्ली को ‘आपनिर्भर’ बनाना चाहती हैं, जबकि हम दिल्ली को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना चाहते हैं। हमारा मकसद विकास करना है ना की विज्ञापन देकर लोगों को भ्रमित करना है।