अमित शाह, रविशंकर और कनिमोझी की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमित शाह, रविशंकर और कनिमोझी की राज्यसभा की सदस्यता समाप्त

सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर राज्यसभा के तीन सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह, रविशंकर

नई दिल्ली : सत्रहवीं लोकसभा के लिए चुने जाने पर राज्यसभा के तीन सदस्यों भारतीय जनता पार्टी के अमित शाह, रविशंकर प्रसाद और द्रविड मुनेत्र कषगम की कनिमोझी की सदन की सदस्यता स्वत समाप्त हो गयी है। 
1559126161 rajyesabha
राज्यसभा सचिवालय द्वारा मंगलवार को जारी परिपत्र के अनुसार ये तीनों सदस्य गत 23 मई को लोकसभा के लिए चुने गये हैं इसलिए जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 67(ए) और धारा 68 की उप धारा (4) के अनुसार लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद राज्यसभा के सदस्यों की सदस्यता स्वत ही समाप्त हो जाती है।
 उल्लेखनीय है कि श्री शाह गुजरात की गांधीनगर, श्री प्रसाद बिहार की पटना साहिब और कनिमोझी तमिलनाडु की तूतिकोरिन सीट से जीतकर संसद में पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।