अमानतुल्लाह की सरेंडर अर्जी पर होगी कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की कई टीमें दे रही दबिश Amanatullah's Surrender Petition Will Be Heard In The Court, Many Police Teams Are Raiding
Girl in a jacket

अमानतुल्लाह की सरेंडर अर्जी पर होगी कोर्ट में सुनवाई, पुलिस की कई टीमें दे रही दबिश

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नोएडा पुलिस की कई टीमें दिल्ली समेत अलग-अलग ठिकानों पर अमानतुल्लाह और उनके बेटे को पकड़ने के लिए दबिश दे रही हैं।
पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना की जांच के बाद पुलिस ने FIR के अंदर जो धाराएं बढ़ाई हैं उनके मुताबिक गिरफ्तारी के बाद विधायक पिता-पुत्र की बेल होने में भी काफी कठिनाई होगी। इसलिए जानकारी के मुताबिक अमानतुल्ला खान ने सरेंडर की अर्जी नोएडा के जिला अदालत में लगाई है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

  • अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं
  • पुलिस उसे पकड़ने को दिल्ली समेत अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है
  • मारपीट की घटना की जांच के बाद पुलिस ने FIR के अंदर जो धाराएं बढ़ाई हैं
  • अमानतुल्ला खान ने सरेंडर की अर्जी नोएडा के जिला अदालत में लगाई है

सादी वर्दी में पुलिस की टीमें रहेंगी मौजूद

माना यह भी जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान कुछ नाटकीय ढंग से अमानतुल्लाह कोर्ट में पेश भी हो सकते हैं। इसलिए पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोर्ट के आसपास शादी वर्दी में पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। दरअसल नोएडा पुलिस ने अमानतुल्लाह, उनके बेटे और एक अन्य व्यक्ति पर एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है। इस मामले में अब पुलिस की 4 और टीमें गठित की गई हैं। इसके साथ टेक्निकल सर्विलांस, मैनुअल सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह खान न किसी जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बन रहे हैं न पब्लिक मीटिंग का और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की है।

पुलिस ने जांच तेज की

माना जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली के बाहर जाकर छुपे बैठे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो उनका आखिरी लोकेशन कुछ दिन पहले लुटियन जोन के आसपास मिला था। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की तलाश में नोएडा पुलिस की टीमें लगातार दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं और उनके ठिकानों का पता लग रही हैं। इसके साथ-साथ नोएडा पुलिस अमानतुल्लाह और अन्य लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। इसके लिए नोएडा पुलिस की एक टीम मंगलवार को दिल्ली पुलिस से भी मिली और उससे विधायक अमानतुल्लाह और उनसे जुड़े लोगों के पुराने सभी एफआईआर और दस्तावेज लिए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।